Showing posts with label two line status. Show all posts
Showing posts with label two line status. Show all posts

Tuesday, 27 December 2016

हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमाँ, लेकिन फिर भी कम निकले

Thursday, 8 December 2016

Har pal krta pareshan tu, aaj khamosh kyun hai,
Kuch to bol puchna tera dost mayus kyun hai,
Kabhi tu kosis Na kr, dosto ko parakhne ki
Na Jane haqikat banya krde, ek majak K baste

By Manjeet K. Singh mks

Wednesday, 1 June 2016

कद्र करना सिख लो....
न जिंदगी बार बार आती है न लोग...

Tuesday, 31 May 2016

किसकी खातिर अब तु धड़कता है ऐ दिल.. 
अब तो कर आराम, कहानी खत्म हुई !

Thursday, 26 May 2016

लौट आऊँगा फिर से तेरी पनाहों में ऐ ज़िन्दगी.
बाज़ार-ए-इश्क़ में पूरी तरह लुटने तो दे मुझे.
बड़ा अजीब है रिश्ता ,खुदा की मुहब्बत का ...
न उसने कैद किया और न हम फरार हो पाए
मुझे मेरा ये शौक मार डालेगा...
तुम्हें सोचना और खुद को भूल जाना...!!

Monday, 23 May 2016

तेरी मजबूरियाँ भी होंगी चलो मान लेते हैं,..
मगर तेरा एक वादा भी है मुझे याद रखने का
दर्द कितना खुशनसीब है जिसे पा कर लोग अपनों को याद करते हैं
दौलत कितनी बदनसीब है जिसे पा कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है.
कुचल कर चल दिये मेरे जज्बातों को
आरजू तो मेरी बस दो पल गुफ्तगू करने कि थी

Thursday, 28 April 2016

यूं ही गुज़र जाते हैं मीठे लम्हे मुसाफिरों की तरह,
और यादें वहीं खडी रह जाती हैं रूके रास्तों की तरह..
रिश्तों को बांधने वाली डोर विश्वास की होती है, वो टूट जाए तो दोबारा जुड़ने में सालों लग जाते हैं
रिश्ते और नाते
मतलब की पटरी पर चलने वाली वो रेलगाड़ी है
जिसमे
जिस जिस का स्टेशन आता वो उतर जाता है
दुश्मन को हजार मौके दो कि वो तुम्हारा दोस्त बन जाए

लेकिन दोस्त को एक भी मौका ना दो , कि वो तुम्हारा दुश्मन बन जाए

Wednesday, 27 April 2016

 न जाने कहा चले गए वो दिन
जहा किसी को "कट्टी" बोलते ही
उसे अपनी गलती का अहसास हों
जाता था
कोई भी इन्सान उसी व्यक्ति की बातें चुपचाप सुनता है....
जिसे खो देने का डर उसे सबसे ज्यादा होता है...

Tuesday, 26 April 2016

उसकी धाक सैकड़ों पे थी , गिनती भी उसकी शहर के बड़े-बड़ों में थी.. दफन…वो केवल छ: फिट के गड्ढे में हुआ , जबकि जमीन उसके नाम तो कई एकड़ों में थी
दुनिया में झूठे लोगों को बड़े हुनर आते हैं ,
सच्चे लोग तो आरोपों से ही मर जातें हैं....!!!!
" ये जो हालात हैं एक रोज सुधर जायेंगे.. पर कई लोग मेरे दिल से उतर जायेंगे.."