Wednesday, 27 April 2016

अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव दोनो आवश्यक है, अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे और अच्छे स्वभाव से वो जीवन भर टिकेगे..
इन्सान इस एक कारण से अकेला हो जाता है,
अपनो को छोडने की सलाह गैरों से लेता है ।
 न जाने कहा चले गए वो दिन
जहा किसी को "कट्टी" बोलते ही
उसे अपनी गलती का अहसास हों
जाता था
सबको उसी तराजू में तोलिए जिसमें खुद को तोलते हो
.
.
.
.
.
फिर देखना लोग उतने भी बुरे नहीं हैं जितना हम समझते हैं
ज़रा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था..
बात "संस्कार" और "आदर" की होती है, दोस्तो.. वरना,
जो इंसान सुन सकता है, वो सुना भी सकता है"
"अभिमान" की ताकत फरिश्तो को भी शैतान बना देती है।
लेकिन "नम्रता" भी कम शक्तिशाली नही है।
वह साधारण इंसान को "फ़रिश्ता" बना देती है।