Monday, 30 May 2016

जापान के बारे में प्राप्त जानकारी, अपने,"मित्र समूहों" के साथ साझा करूँगा!!!

👌बुद्धा को मानने वाला देश जापान, लगभग 6800 द्वीपो से मिलकर बना है !!
👌 इस देश का नाम,कुछ भी नया करने में,सबसे आगे रहता है !!! यहां के लोग कितने मेहनती हैं, इस बात का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है,कि दूसरे विश्वयुद्ध में, अमेरिका जैसे देशों ने,जोर लगा लिया था !!
👌लेकिन,जापान पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ। आज हम जापान से जुड़े,कुछ रोचक तथ्य बताएंगे !! जो शायद आप न जानते हों! !।

👌1. जापान में हर साल लगभग 1500 भुकंम्प आते हैं! !मतलब कि हर दिन चार !!

👌2. मुसलमानों को “नागरिकता” न देने वाला,"जापान"अकेला राष्ट्र है।
👌यहाँ तक कि,"मुसलमानों"को जापान में,किराए पर मकान भी नहीं मिलता।

👌3. जापान के किसी "विश्वविद्यालय"में"अरबी"या अन्य कोई"इस्लामी भाषा",नहीं सिखाई जाती।!!

👌4. कुत्ता पालने वाला,प्रत्येक जापानी नागरिक,उसे घुमाते समय, अपने साथ एक विशेष बैग रखता है !! जिसमें वह उसका मल,"एकत्रित" कर लेता है।!

👌5. जापान में,10 साल की उम्र होने तक, बच्चों को, कोई"परीक्षा" नहीं देनी पड़ती।

👌6. जापान में "बच्चे,"और "अध्यापक"एक साथbhule र, Classroom को साफ करते हैं ।

👌7. जापान के लोगों की,औसत आयु दुनियां में सबसे ज्यादा है !! (82 साल).
👌जापान में,100 साल से ज्यादा उम्र के,50,000 लोग हैं! !।

👌8. जापान के पास,किसी प्रकार के"प्राकृतिक संसाधन"नहीं हैं! !
👌और वे प्रतिवर्ष,"सैंकड़ों भूकंप" भी, झेलते हैं !! किन्तु उसके बाद भी, "जापान दुनिया" की दूसरी सबसे बड़ी,"आर्थिक शक्ति" है!!।

👌9. “Sumo” जापान की,सबसे "लोकप्रिय"खेल है !!इसके इलावा बेसबाल भी, काफी लोकप्रिय है !!

👌10. जापान में,सबसे ज्यादा लोग पढ़े लिखे हैं! !जहां साक्षरता दर,100% है !!
👌जहां,अखबारों और न्युज चैनलों में,भारत की तरह,दुर्घटना, राजनीति, वाद-विवाद, फिल्मी मसालों,आदि पर,खबरे नहीँ छपती !!
👌यहां पर,अखबारों में,आधुनिक जानकारी और आवश्क खबरें ही छपती हैं !!!

👌11. जापान में,जो किताबें प्रकाशित होती हैं !! उन में से 20% Comic Books होती हैं !!

👌12. जापान में,नववर्ष का स्वागत,"मंदिर"में 108 घंटियाँ बजा कर,किया जाता है।!!

13. जापानी,समय के बहुत पक्के हैं! ! यहां तो ट्रेने भी,"ज्यादा से ज्यादा" "18 सैकेंड"लेट होती हैं! !।
👌14. “Vending Machine”, वह मशीन होती है !! जिसमें सिक्का डालने से,कोई चीज आदि,निकल आती है !! जेसे कि, noodles,अंडे, केले,आदि !!
👌जब आप,जापान में होगे तो, इन मशीनों को हर जगह,पाएँगे !!यह हर सड़क पर होती हैं !!जापान में लगभग "55 लाख वेंडिंग मशीन" हैं! !।

👌15. जापान में, देर रात,तक "नाचना"मना है।

👌16. जापान में, एक ऐसी बिल्डिंग भी है,जिसके बीच से"हाइवे", गुजरता है।

👌17. जापान चारों और से,"समुंदर"से घिरा होने के बावजूद, भी 27 प्रतीशत मछलियां,दूसरे देशों से मंगवाता है !!

👌18. "काली बिल्ली"को,जापान में,"भाग्यशाली"माना जाता है।

👌19. जापान में, 90% “Mobile WaterProof” हैं! !क्योकिं,ये लोग नहाते समय भी,फोन यूज करते हैं! !।
👌20. जापान में,70 तरह की “fanta” मिलती हैं! !।

👌21. जापान में,सबसे ज्यादा सड़के ऐसी हैं, जिनका कोई नाम नहीं है।

👌22. जापानियो के पास, “Sorry” कहने के,20 से ज्यादा तरीके हैं ।

👌23. जापान,दुनिया का सबसे बड़ा,"आॅटोमोबाइल"निर्माता है।

👌24. साल 2011 में,जापान में जो "भूकंप"आया था !! वह आज तक का,सबसे तेज भूकंप था।
👌 इस भूकंप से,पृथ्वी के “घूमने की गति” में, 1.8 microseconds की वृद्धि हुई थी।

👌25. जापान,दुनिया का केवल एकलौता देश है!! जिस पर “परमाणु बमों” का हमला हुआ है !!
👌 जैसा कि,आप जानते ही हैं कि, अमेरिका ने,6 और 9 अगस्त 1945 में,"हीरोशिमा और नागाशाकी"पर, बम फेंके थे !!
👌इन बमों को,"little-boy"और "Fat-man"नाम दिया गया था !!
👌26. "जापान में इस्लाम पंथ"नहीं होने के कारण,वहाँ"स्लीपर सेल"नहीं हैं !! और वहाँ एक भी,"आतंकी वारदात"नहीं हुई है।!!

समय बहाकर ले जाता है नाम और निशान।..
कोई ‘हम’ में रह जाता है और..कोई ‘अहम’ मे
किसी को खुश करने का
मौका मिले तो खुदगर्ज ना बन जाना...
बड़े नसीब वाले होते है वो,
जो दे पाते है मुस्कान किसी चेहरे पर...!
दूध का सार है मलाई मे......!
और
जिंदगी का सार है भलाई में.......!!
लेती नहीं दवाई "माँ",
जोड़े पाई-पाई "माँ"।

दुःख थे पर्वत, राई "माँ",
हारी नहीं लड़ाई "माँ"।

इस दुनियां में सब मैले हैं,
किस दुनियां से आई "माँ"।

दुनिया के सब रिश्ते ठंडे,
गरमागर्म रजाई "माँ" ।

जब भी कोई रिश्ता उधड़े,
करती है तुरपाई "माँ" ।

बाबू जी तनख़ा लाये बस,
लेकिन बरक़त लाई "माँ"।

बाबूजी थे सख्त मगर ,
माखन और मलाई "माँ"।

बाबूजी के पाँव दबा कर
सब तीरथ हो आई "माँ"।

नाम सभी हैं गुड़ से मीठे,
मां जी, मैया, माई, "माँ" ।

सभी साड़ियाँ छीज गई थीं,
मगर नहीं कह पाई "माँ" ।

घर में चूल्हे मत बाँटो रे,
देती रही दुहाई "माँ"।

बाबूजी बीमार पड़े जब,
साथ-साथ मुरझाई "माँ" ।

रोती है लेकिन छुप-छुप कर,
बड़े सब्र की जाई "माँ"।

लड़ते-लड़ते, सहते-सहते,
रह गई एक तिहाई "माँ" ।

बेटी रहे ससुराल में खुश,
सब ज़ेवर दे आई "माँ"।

"माँ" से घर, घर लगता है,
घर में घुली, समाई "माँ" ।

बेटे की कुर्सी है ऊँची,
पर उसकी ऊँचाई "माँ" ।

दर्द बड़ा हो या छोटा हो,
याद हमेशा आई "माँ"।

घर के शगुन सभी "माँ" से,
है घर की शहनाई "माँ"।

सभी पराये हो जाते हैं,
होती नहीं पराई "माँ".

Thursday, 26 May 2016

"दुनिया तो कह रही है कि वो भूल गया है'
उम्मीद कह रही है "तू इन्तज़ार कर
देते नहीं दाद .... कभी वो कलाम पे मेरे,
जुड़ न जाए कहीं नाम उनका नाम से मेरे
बेवजह ही पढ़ती हो तुम मेरी शायरी,
कभी मुझको पढ़ के देखना, भुला नही पाओगी