Tuesday, 7 June 2016

पक्का भारतीय होने के लक्षण:-
1. होटल में खाने के बाद मुट्ठी भर सोंफ खाना।
2. हवाई यात्रा के बाद बैग से टैग नहीं उतारना।
3. सब्जी लेने के बाद मुफ़्त धनिये व मिर्च की मांग करना।
4. कहीं से मिले गिफ्ट को रिश्तेदार को सरका देना।
5. छह साल के बच्चे को 3 साल का बता कर आधी टिकट लेना।
6. रिमोट से लेकर मोबाइल तक की पीठ थोक कर चलाना।
7. शादी के कार्ड से गणेश जी उतारकर फ्रिज पर चिपकाना।
8. मोलभाव करते वक्त पिछली दुकान का हवाला देना।
9. गोलगप्पे खाने के बाद मुफ़्त में सूखी पापड़ी की जिद करना।
10. नई कार लेने के बाद छह महीने तक सीट की पन्नी नहीं उतारना।
शेर-ओ-शायरी तो दिल बहलाने का जरिया है जनाब,
लफ़्ज़ कागज पर उतारने से महबूब नहीं लौटा करते.
खुश तो वो रहते हैं जो "जिस्मों" से मोहब्बत करते है
क्यूंकि
"रूह" से मोहब्बत करने वालों को अक्सर "तड़पते" ही देखा है
मुझे बहुत प्यारी है, तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी...❤
';चाहे वो दिल का दर्द हो,
या.....आँखों का पानी......
जब अमेरिका में लाइट जाती है
तो वे पावर ऑफिस में फोन करते हैं।

जब जापान में लाइट जाती है तो फ्यूज चेक करते हैं।

और जब अपने भारत में लाइट जाती है तो सबसे पहले
बाहर निकलकर देखते हैं
कि सबकी गई है की नही... फिर राहत की सांस लेते हैं।

Thursday, 2 June 2016

http://quotedilse.blogspot.com/ page contents

Wednesday, 1 June 2016

कद्र करना सिख लो....
न जिंदगी बार बार आती है न लोग...