Thursday, 28 July 2016

lord shiva to bhakt(cse student): mein tumhari tapasya se prasann hua, bolo kya mangte ho,
bhakt: bhagwan jyada ki iccha nhi hai, ye gadi bangla sab bekar hai mere liye(abhi) bas GATE or WINDOW or APPLE dilado.
lord shiva:do you really think, i m unaware about these thing, you are not only one, who demand these things, but i cant understand in this kalyug people pray to me for bhangla cars,wife, wealth but you all cse bachha's have no any moh maya. ok tathastu
bhakt:(with happiness): omg what was that, i will get place in window and gate.
(after a year)he found a gate and window and a bucket of apple, and a letter, content was like.(beta as you demanded, all things are only for you, and but i care you, now syllabus are available on website, start studying, and choose the best book, all the best, and exam date alse declared)
bhakt shocked bhole baba rock

Tuesday, 7 June 2016

कभी सीने से लगाती है
कभी माथे को सहलाती है
औलाद की ख़ुशी के लिए "‪माँ‬" झूला भी बन जाती है।।
"आखिर माँ तो माँ ही होती है! "
पक्का भारतीय होने के लक्षण:-
1. होटल में खाने के बाद मुट्ठी भर सोंफ खाना।
2. हवाई यात्रा के बाद बैग से टैग नहीं उतारना।
3. सब्जी लेने के बाद मुफ़्त धनिये व मिर्च की मांग करना।
4. कहीं से मिले गिफ्ट को रिश्तेदार को सरका देना।
5. छह साल के बच्चे को 3 साल का बता कर आधी टिकट लेना।
6. रिमोट से लेकर मोबाइल तक की पीठ थोक कर चलाना।
7. शादी के कार्ड से गणेश जी उतारकर फ्रिज पर चिपकाना।
8. मोलभाव करते वक्त पिछली दुकान का हवाला देना।
9. गोलगप्पे खाने के बाद मुफ़्त में सूखी पापड़ी की जिद करना।
10. नई कार लेने के बाद छह महीने तक सीट की पन्नी नहीं उतारना।
शेर-ओ-शायरी तो दिल बहलाने का जरिया है जनाब,
लफ़्ज़ कागज पर उतारने से महबूब नहीं लौटा करते.
खुश तो वो रहते हैं जो "जिस्मों" से मोहब्बत करते है
क्यूंकि
"रूह" से मोहब्बत करने वालों को अक्सर "तड़पते" ही देखा है
मुझे बहुत प्यारी है, तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी...❤
';चाहे वो दिल का दर्द हो,
या.....आँखों का पानी......
जब अमेरिका में लाइट जाती है
तो वे पावर ऑफिस में फोन करते हैं।

जब जापान में लाइट जाती है तो फ्यूज चेक करते हैं।

और जब अपने भारत में लाइट जाती है तो सबसे पहले
बाहर निकलकर देखते हैं
कि सबकी गई है की नही... फिर राहत की सांस लेते हैं।